(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/उत्तर प्रदेश खादय सुरक्षा आयुक्त एवं औषधि प्रशासन, विभाग उ०प्र० लखनऊ के आदेश अनुपालन में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग टीम के द्वारा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन नमूने खाद्य पदार्थों के संग्रहित कर राजकीय लैब लखनऊ भेजे गए।
आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन आयुक्त लखनऊ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन टीम के द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित करने को लेकर कार्यवाही की गई।
जिसमें दिनेश डेयरी चिलिंग सेन्टर कुचेसर रोड चौपला हापुड पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए।गाय का घी, गाय का क्रीम, भैस का क्रीम,भैस का घी, मिश्रित दूध का एक एक नमूना एवं हरित प्रदेश मिल्क प्रोडयूसर कम्पनी कुचेसर रोड चौपला से निश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया।
इस प्रकार क्षेत्र से कुल 06 नमूने संग्रहित किये गये। और उक्त समस्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जिसकी जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर प्रवर्तन कार्यवाही टीम में आर पी गंगवार प्रियंक श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहे।