रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए ई-रिक्शा लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर शातिर किस्म के चार लुटेरों को लूटी गई। ई- रिक्शा मोबाइल फोन ₹1400 की नगदी सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बता दें कि 12 जुलाई की रात्रि में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव दोयमी प्रभा बिहार निवासी विकास बाना के द्वारा हापुड़ नगर कोतवाली में ई-रिक्शा लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें पीड़ित ने अपनी तहरीर में उल्लेख किया था कि वह मेरठ रोड गुरुद्वारे के पास खड़ा हुआ था तभी उसके पास तीन चार लोग आए और दीप उत्सव बैंक्विट हॉल छोड़ने की बात कही। वह उनको ई-रिक्शा में बिठाकर जैसे ही वेंकट हाल के पास पहुंचा आरोपी उसे एक गली के अंदर ले गए और चाकू से डरा धमका कर उसे ई रिक्शा एक मोबाइल फोन ₹1400 की नगदी लूटकर फरार हो गए थे।
जिस पर हापुड़ कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दस्तौई रोड से अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े चार बदमाशों को ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया। वही गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सन्नी निवासी मोहल्ला कवि नगर थाना हापुड़ देहात, छोटू , मनीष,शंभूपुरा, सुहेब मोहल्ला रफीक,नगर थाना हापुड़ नगर कोतवाली बताए हैं। वही इस मामले को लेकर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि चारों गिरफ्तार आरोपी शातिर के लुटेरे हैं। जिनके कब्जे से लूटी गई।ई-रिक्शा, एक मोबाइल फोन₹1400 की नगदी बरामद हुई है। आरोपियों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही जा रही है।




