गढ़मुक्तेश्वर/ भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत का डेहरा कुटी पर आयोजन किया गया। जिसमें मासिक पँचायत की अध्यक्षता मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल ने किया। और संचालन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी द्वारा किया गया। आयोजित
मासिक पंचायत के दौरान भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसान और मजदूर को जन्म प्रमाण पत्र के लिए लगातार तहसील पर चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।जल्द ही इसका निस्तारण किया जाए ताकि किसान और मजदूर को परेशानी से बचना सम्भव हो पायेगा।
जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, तहसील अध्यक्ष गढ़ श्याम सुंदर त्यागी, जिला कार्यकारणी यामीन मलिक समेत का कहना है कि जल्द से जल्द किसानों का गन्ना भुगतान सम्पूर्ण कराया जाए।ताकि किसान को आर्थिक तंगी से न जूझना न पड़े।
इस दौरान महिला विंग ब्लॉक अध्यक्ष सरिता देवी, शोभा देवी, मुनव्वर अली, खुशनूद जूनियर, माजिद चौधरी, पीके वर्मा समेत जनपद, तहसील, ब्लॉक ग्राम स्तरीय पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।




