रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत आने वाले गांव मुरादपुर निवासी 22 वर्षीय निशांत त्यागी का बिजनौर बैराज के पास 8 दिन बाद शव, मिलने पर गांव में मचा कोहराम।
आपको बता दें कि
सिंभावली थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक निशांत त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी शिवरात्रि के मौके पर कावड़ लाने के लिए 22 जुलाई को हरिद्वार गया था।जहां गंगा में स्नान के दौरान पानी के तेज बहाव में पहुंचने पर डूब गया था। जिसकी आठ दिन से तलाश की जा रही थी।
जिसमें एनडीआरएफ टीम एवं पुलिस ने निशांत त्यागी के शव को बिजनौर बैराज के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। और रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसका मुरादपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई के दौरान ग्रामीणों की आंखें नम थीं। गांव में हर कोई निशांत की असमय मृत्यु से स्तब्ध है।