अमेरिकी और रूस से संबधित बड़ी खबर आयी है. भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर 50 फीसदी ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे.
दुनिया भर के देशों की इस मीटिंग पर नजर है. जानकारों के अनुसार इस मुलाकात का उद्देश्य यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए संभावित शांति समझौते पर मंथन करना है. एक बात और कि ट्रंप ने इशारा किया है कि मीटिंग में कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली हो सकती.
जान लें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में आर्मेनिया और अजरबैजान के नेताओं से मुलाकात की थी. तब ट्रंप ने कहा था कि हम रूस से बातचीत करेंगे. कहा था कि यह बेहद जटिल मामला है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होगा. ट्रंप का यह भी कहना था कि यह दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होगा.

हालांकि यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी किसी भी ऐसे समझौते के विरोध में हैं. कहा जा रहा है कि रूस को क्रीमिया, डोनेत्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और जापोरिजिया जैसे कब्जा किये गये क्षेत्रों पर अधिकार सौंप दिया जाये. ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस संभावित समझौते के तहत रूस खेरसॉन और जापोरिज्जिया क्षेत्रों में अपनी सैन्य कार्रवाई रोक देगा
पुतिन का कहना है कि किसी भी समझौते में यूक्रेन को 2014 के बाद से रूस के कब्जे में आये कुछ क्षेत्रों को छोड़नाहोगा. साथ ही रूस की मांग है कि पश्चिमी देश यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद रोकें और नाटो में शामिल होने की कोशिश खत्म करें.




