रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/हापुड़ देहात थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों के साथ देशभक्ति के नारे,भारत माता की जय,इंकलाब जिंदाबाद, जैसे नारे लगाते हुए असौड़ा वासियों के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन कर देशभक्ति का दिया संदेश।
बता दे कि देश भक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पित व्यक्ति तत्व की भावनाएं हमेशा उजागर रहती है।
जिसका जीता जागता उदाहरण थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में आयोजित तिरंगा🇮🇳 यात्रा, में देखने को मिला। जिसमें भारत माता की जय,इंकलाब जिंदाबाद जिंदाबाद, नारो के साथ निकाली गई मनमोहक 🇮🇳 तिरंगा यात्रा। इस मन मोहक तिरंगा यात्रा,के दौरान थाना देहात थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने भारी पुलिस बल एवं के ग्रामीणों के साथ निकाली गई।तिरंगा🇮🇳 यात्रा में डीजे की गूंज पर देश भक्ति गीतों के साथ ग्रामीणों ने जमकर तिरंगे🇮🇳 को दिया सम्मान।