पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में किसान का शव खेत में पड़ा मिलने से गांव में फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव चंदपुरा में 45 वर्षीय किसान नरवीर सिंह का शव खेत में पड़ा मिलने पर गांव में फैली सनसनी।
आपको बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी 45 वर्षीय किसान नरवीर सिंह का उनके ही खेत में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में शव पड़ा मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी पत्नी कुमार के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस एवं प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हार्ड अटैक से मौत होने का प्रतीत होता है। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी पत्नी कुमार का कहना है कि किस नरवीर सिंह के शरीर पर कोई किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है। हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत होता है। उसके उपरांत भी परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




