रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/
आर.एस.के. इंटर कॉलेज सिम्भावली, हापुड़ में 25 अगस्त 2025 को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय मधनिषेध निरीक्षक अधिकारी उपदेश कुमार और सहायक अधिकारी विकास कुमार, अरविंद श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य राकेश कुमार त्यागी ने की।
इस अवसर पर श्रवणपाल सिंह, कैलाश भारती एवं आकाश कुमार के सहयोग से भाषण प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर सबका मन मोह लिया।जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समाज को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अमित कुमार, श्रीमती किरण, कृष्णा मैडम, वैभव पटेल, अवनीश कुमार अतुल शर्मा उपस्थित रहे।




