रिपोर्टर भूपेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट
गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में श्रद्धालु दूर-दराज से आकर मूर्तियों का विसर्जन करते हैं। जबकि मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया को एनजीटी कोर्ट के द्वारा भी स्वच्छ निर्मल एवं पावन रखने को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। जिसको लेकर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा के द्वारा गढ़मुक्तेश्वर पुलिस एवं बृजघाट पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया के जल को स्वच्छ अविरल रखने के लिए एनजीटी कोर्ट के आदेश अनुपालन में मूर्तियों का विसर्जन किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। जिसको लेकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ मूर्ति विसर्जन करने वालों पर ड्रोन कैमरे की तरह चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के साथ अलर्ट नजर आए।
मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में नहीं होगा मूर्ति विसर्जन, पुलिस-प्रशासन अलर्ट/सीओ वरूण मिश्रा
सवाल: मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में नहीं होगा मूर्ति विसर्जन पर रोक क्यों लगाई है




