जनपद हापुड़/गढ़ कोतवाली एवं ऐ एनटी एफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर दो अंतराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सदस्यों को 51 लाख रुपए की अफीम के साथ किया गिरफ़्तार. एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम के पर्यवेक्षण में अवैध गोरख धंधे एवं नशीले मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत गढ़मुक्तेश्वर पुलिस एवं नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दो अंतर्राज्यीय नशीले मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले ग्रहों के सदस्यों को 5 किलो 100 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।आपको बता दें कि आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 को शांति सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की अफसर शाही टीम अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है। जिसके सापेक्ष में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी ने विनोद पांडे ने अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के उप निरीक्षक अशोक कुमार, हैड का॰अजीत, शुभेंद्र प्रताप, एवं नारकोटिक्स टीम के उप निरीक्षक राहुल कुमार हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह नवीन कुमार अंकित कुमार राहुल कुमार के साथ कार्यवाही करते हुए।दो अंतर्राज्यीय नशीले मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले ग्रहों के सदस्य पिंटू पुत्र मुन्नालाल,अजय पुत्र गगन देव, निवासी नई बस्ती रामलीला ग्राउंड फतेहगंज पूर्वी बरेली को 5 किलो 100 ग्राम अफीम दो मोबाइल 2030 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। वही दोनों गिरफ्तार किए गए। तस्करों से बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख रुपए बताई गई गई। थाना प्रभारी विनोद पांडे का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गोरख धंधे एवं नशीले मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नशीले मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोग या तो क्षेत्र छोड़ जाएंगे या फिर जेल जाएंगे। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा