जनपद हापुड़/भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) कैम्प कार्यलय पर मासिक पँचायत का हुआ आयोजन हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर में स्थित बीकेयू टिकैत कैम्प कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत आयोजित की गई। आयोजित पंचायत में निर्णय हुआ कि आगामी 1 मई को किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को लेकर सिंभावली शुगर मिल का घेराव कर होगा आंदोलन।मासिक पंचायत का संचालन गढ़ तहसील अध्यक्ष श्यामसुंदर त्यागी ने किया। और अध्यक्षता हापुड़ तहसील संयोजक विनोद शर्मा के द्वारा की गई।पंचायत के दौरान जिला प्रवक्ता ने कहा कि आगामी 1 मई को किसानों का बकाया गन्ना भुगतान लेकर मजबूती के साथ लड़ाई लड़ते हुए सिंभावली शुगर मिल का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि करीब दो सप्ताह शुगर मिल को बंद हुए हो गए है। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की कोई सूद नही ले रहा है।जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि आवारा पशुओं की धरपकड़ करने को लेकर शासन और प्रशासन लोकसभा चुनाव का बहाना कर टाल रहे है। चुनाव बाद आवारा पशुओँ को पकड़ने को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जाएगी। और वहीं प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभी भावकों के साथ कोर्स के नाम पर जमकर लूट हो रही है। इसमें जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाए।पँचायत में मौजूद महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम देवी,फिरदौस सबा नगराध्यक्ष तहसील अध्यक्ष सरिता देवी, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद,सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष नोशाद अली,जिला संरक्षक पीके वर्मा,मंडल संगठन मंत्री महिला सिंह,जिला सचिव जितेन्द्र यादव,पालूराम,प्रदीप चौधारी,जिला सचिव ओमबीर सिंह,टीटू जाटव,रफीक अहमद,अर्जुन सिंह और इरफान रतुपुरा समेत जनपद स्तरीय व ब्लॉक, तहसील समेत ग्राम स्तरीय समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसान मौजूद रहेंगे। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा