जनपद हापुड़/पिलखुवा पुलिस ने दो बुलेट बाइक सवार युवकों को शर्ट उतार कर रील बनाने की वीडियो वायरल होने के मामले में पहुंचाया हवालात. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में दो बुलेट बाइक सवार युवकों को शर्ट उतार कर मोटरसाइकिल चलाते हुए स्टंट करने को लेकर रेल बनाना पड़ा भारी पिलखवा पुलिस ने दोनों युवकों को विधि वैधानिक कार्रवाई करते हुए पहुंचाया हवालात।आपको बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो बुलेट सवार युवकों के द्वारा शर्ट उतार कर सड़क पर स्टैंट करने के साथ रील बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए मु॰अ॰स॰185/24/धारा 279/294/भा॰द॰वि॰/184 एमवी एक्ट के तहत पंजीकृत कर गिरफ्तार किया। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
