जनपद हापुड़/कपूरपुर पुलिस ने दो माह पूर्व जानलेवा हमले में वांछित अभियुक्त को तमंचे सहित किया गिरफ्तार। एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देश पर जनपद में हापुड़ पुलिस के द्वारा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर आपराधिक मामलों में संलिप्त एवं वांछित चल रहे। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत कपूरपुर पुलिस ने दो माह पूर्व हुए झगड़े में दर्ज मु॰अ॰स॰25/24/धारा 147/148/149/ 323/336/504/506/ 307 भा॰द॰वि॰07 सी एलए एक्ट वांछित चल रहे अभियुक्त रईस पुत्र मुनफैद निवासी सालेपुर कोटला को एक तमंचा जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही के साथ भेजा जेल। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा