जनपद हापुड़/इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के होर्डिंग से अपनी फोटो गायब देख पूर्व विधायक हुए नाराज। हापुड़ मेरठ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन कांग्रेस सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के कार्यालय का माहेश्वरी मंदिर धर्मशाला में उद्घाटन हो रहा था। उद्घाटन में पूर्व विधायक गजराज सिंह को भी आमंत्रित किया हुआ था। जैसे ही वह उद्घाटन कार्यालय पर पहुंचे। और उन्हें गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा के द्वारा लगाए गए होर्डिंगों से अपनी फोटो गायब नजर आई। वह तभी गुस्से में तिल मिलाते हुए कार्यालय से बाहर आए। जहां मीडिया कर्मियों ने उनसे नाराजगी का कारण जानना चाहा तो वह मीडिया कर्मियों पर भी झिला उठे। और यह कहते हुए कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं मुझे अपना काम है मैं बैंक जा रहा हूं और अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए।सूत्रों की माने तो इंडिया गठबंधन की गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा के हापुड़ में महेश्वरी मंदिर धर्मशाला में कार्यालय का उद्घाटन चल रहा था। और सुनीता वर्मा के द्वारा कार्यालय एवं शहर में लगाए गए। होर्डिंग से पूर्व विधायक गजराज सिंह की फोटो गायब हैं। तो नेताजी को यह बात ना गवार गुजरी और इसी दौरान कार्यक्रम से शहर के पूर्व विधायक गजराज सिंह का उठकर बाहर आ गए। यह सभी तथ्य इंडिया गठबंधन की गुटबाजी बाजी की तरफ इशारा कर रहे हैं। वही इस मामले को लेकर पूर्व विधायक गजराज सिंह का कहना है कि वह किसी से नाराज नहीं है। यह सब अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। उनको बैंक का बहुत जरूरी कार्य था जिसकी वजह से वह उठकर बैंक गए थे। और वहां से वापस आकर उद्घाटन के कार्य क्रम में शामिल हुए हैं। और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा को कर्मठता के साथ चुनाव लड़ायेंगे। और साथ ही पत्रकार बंधुओ के साथ हुई गुस्सा नाराजगी को लेकर भी उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बंधु मेरे भाई हैं मैं किसी से नाराज नहीं हूं। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा