जनपद हापुड़/पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायलावस्था में 25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देश पर जनपद में हापुड़ पुलिस के द्वारा अपराधियों की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे। सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर एक 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है।गौरतलब रहे कि एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देश पर जनपद में हापुड़ पुलिस के द्वारा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बदमाशों के विरुद्ध लंगड़ा ऑपरेशन चलाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में थाना हापुड़ देहात पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई बदमाश के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर 25000 के इनामी बदमाश को अवैध तमंचा जिंदा खोखा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम कपिल उर्फ रावण पुत्र निर्दोष कुमार निवासी ग्राम नियामु थाना चरथावल मुजफ्फरनगर बताया है। जो कि देहरादून उत्तराखंड में दर्ज मु॰अ॰स॰76/24/धारा 365/384/411/34 भा॰द॰वि॰अभियोग में वांछित चल रहा था। जिसको अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करने के उपरान्त आपराधिक इतिहास की अन्य जनपदों से जानकारी जुटा जा रही है। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा