जनपद हापुड़/गांव में जल भराव को लेकर ग्रामीणों में रोष संक्रमित बीमारियां फैलने की आशंका गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वालेगांव भोवापुर में ट्रांसफार्मर वाले मौहल्ले मे जलभराव और गंदगी मौहल्ले वासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है।पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जलभराव और गंदगी पसर रही है। और संक्रमित बीमारियां फैलने की आशंका भी बनी हुई है।इसके अलावा कई गांवों को जोड़ने वाले ढाना मार्ग पर भी पानी फैल रहा है।ग्रामीण और राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है।रास्ते में लगातार जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है।लेकिन अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं।जिससे मौहल्ले वासियों मे गहरा रोष व्याप्त है।*ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद भी नहीं हो पा रहा है समाधान*ग्रामीण पानी से बचकर ट्रांसफार्मर के पास से होकर निकल रहे हैं।जिससे हादसा होने का आदेश बना रहता है।आरोप कि पिछले कई माह से लगातार इस मामले की शिकायत की जा रही है।इसके बावजूद समस्या का कोई निदान नहीं हो पाया। चुनाव के दौरान ऐसी समस्याओं के समाधान की आस रहती है।लेकिन इस बार कोई सुनने वाला नजर नहीं आ रहा।अधिकारी भी कर्मचारियों को निर्देश देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है।*इस जल भराव की इमेज गंभीर समस्या को लेकर क्या कहिन अधिकारी*एडीओ पंचायत शिवम् पांडे का कहना है कि ग्राम प्रधान व सचिव से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।गांव में नियमित रूप से साफ-सफाई व अन्य समस्याओं के निदान के निर्देश दिए हुए हैं। और इस जल भराव की समस्या से ग्रामीणों को जल्द निजात दिलाई जाएगी। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा