गढ़मुक्तेश्वर/गुर्जर सम्राट मिहिर कुल हूण की स्मृति में मुक्तेशरा गांव मे चौधरी धर्म सिंह के निवास पर एक पंचायत का आयोजन कर किया गया। जिसमें उन्हें सच्ची भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजित पंचायत की अध्यक्षता महिपाल आर्य एवं संचालन ओमेंद्र प्रिंसिपल ने किया।इस बीच इतिहासकार प्रो० डॉ० सुशील भाटी ने उनके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहां कि पांचवीं शताब्दी में सम्राट मिहिर कुल हूण का राज था। और एक वी शताब्दी में कुषाणों जिक्र कर इन्होंने बताया की सम्राट मिहिर कुल हूण की जयंती सावन की शिवरात्रि के दिन आती है।इस दिन को सभी उत्सव के रूप में मनाए,डॉ सुशील भाटी को सभी ने शांत होकर सुना व इनकी काफी सराहना की वहीं इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष पवन हूण ने अपने संदेश में बताया कि समाज का एक जुट होना व शिक्षित होना तथा राष्ट्र की सेवा करना बड़े गर्व की बात है।तथा महिपाल आर्य ने गुर्जरों के इतिहास के बारे में चर्चा की और कहा कि समाज को जागृत व मजबूत होने की जरूरत है।और उन्होंने कहा जो पहल मुक्तेश्वरा गांव से हुई है इसके लिए धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर 12 गांवों के मुखिया उपस्थित रहे।
गांव मुदाफरा से कैप्टन महिपाल ने कहा कि प्रत्येक गांव में जो भी प्रोग्राम होगा उसमें मे हाजिर रहूंगा तथा तन मन धन से साथ रहूंगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा मा० लीले सिंह व कपिल हूण, तथा सूबेदार विक्रम सिंह मुक्तेश्वरा ने की । इस कार्यक्रम में दत्तियाना,शुक्लमपुरा, औरंगाबाद,अट्टा, मुदाफरा,मुक्तेश्वरा, नवल,गोहरा,माधापुर डेहरिया,मंडैया, सलारपुर आदि से लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा