गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव औरंगाबाद में पारिवारिक विवाद के चलते 60 वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई दर्दनाक मौत से गांव में फैली सनसनी। महिला के सिर में पाया गया है चोट का निशान।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित पति का कहना है कि बरसात के चलते उसकी पत्नी राजेश्वरी का पैर फिसल गया था। जिससे उसके सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई है। वहीं थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मृत्यु का स्पष्टीकरण हो पाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा