जनपद बहराइच में स्थित सिंभावली शुगर लिमिटेड की यूनिट चिलवरिया के द्वारा अपने क्षेत्रीय किसानों के खेतों में ड्रोन कैमरे से नैनो यूरिया डीएपी सागरिका का पोषण स्प्रे करने का किया शुभारंभ।
आपको बता दें कि सिंभावली शुगर लिमिटेड यूनिट चिलवरिया ने अपने क्षेत्रीय किसानों के लिए एक नई पहल शुरू करते हुए किसानों को ड्रोन से नैनो यूरिया डीएपी का घोल मिश्रण स्प्रे करने की सुविधा देने का शुभारंभ कर दिया है। जिसकी पहल में क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर में किसान बब्लू सिंह के 6 एकड़ खेत पर ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया डीएपी सागरिका का पोषण घोल स्प्रे किया गया। और क्षेत्रीय किसानों से अधिक से अधिक ड्रोन द्वारा स्प्रे करने के लिए अपील की गई। ड्रोन से स्प्रे करने के दौरान चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक केपी सिंह द्वारा किसानों से वार्ता करते हुए बताया गया कि ड्रोन स्प्रे से गन्ना फसल पर रासायनिक खाद जैसे यूरिया डीएपी पोटाश, कीटनाशक, दवाएं खरपतवार नाशक दवा का स्प्रे एक एकड़ खेत में मात्र 5 से 7 मिनट में पूर्ण किया जा सकता है। ड्रोन पूरे खेत में एक समान दवा गोल स्प्रे करता है। इससे किसान को स्प्रे करने के लिए मजदूर नहीं मिलने की समस्या से भी निजात मिलती है। किसी भी छोटी बड़ी फसल में आसानी से स्प्रे हो जाता है बरसात के दिनों में खेतों में निकलने वाले जहरीले कीटनाशक सांप आदि का कोई खतरा नहीं रहता है। इस अवसर पर इफको बहराइच केंद्र प्रबंधक सर्वजीत वर्मा ने बताया कि ड्रोन से स्प्रे करने पर ₹300 प्रति एकड़ खर्च होता है जिसमें यूरिया डीएपी सागरिका गोल का मूल्य ₹1100 प्रति एकड़ है। इस प्रकार कुल मिलाकर 1400 रुपए प्रति एकड़ का खर्चा आता है। यदि इसमें किसान अपने पास रखी हुई नैनो यूरिया डीएपी आदि का स्प्रे कराते हैं तब ड्रोन का ₹300 प्रति एकड़ खर्चा लगता है। गांव धर्मपुर में स्प्रे करते समय किसान बबलू सिंह ग्राम प्रधान धर्मराज सिंह वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक केपी सिंह सहायक गन्ना प्रबंधक सुधाकर पांडे ब्रजराज सिंह इसको प्रबंधक सर्वजीत वर्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा