एसपी कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह के कुशल निर्देश पर हापुड़ पुलिस के द्वारा जनपद में संदिग्ध लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे। सघन चेकिंग वाहन अभियान के दौरान हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बता दे कि हापुड़ नगर कोतवाली में दर्ज मु॰अ॰स॰471/24/धारा 303(2)बीएनएस से संबंधित चोरी गई। मोटरसाइकिल के साथ चेकिंग के दौरान हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा बड़े मदरसे के पास से राकेश शर्मा पुत्र राधेलाल निवासी सिरोधन थाना कपूरपुर को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामद मोटरसाइकिल HR26AK7665 के दर्ज मुकदमे में धारा 317(2) की बढ़ोतरी कर विधिक वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को भेजा जेल गया है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश